[ad_1]

डाकपाल गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रीवा की सेमरिया पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार शाखा डाकपाल सन्नी कुमार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। सहायक डाकपाल की गिरफ्तारी और जेल भेजने की सूचना भी पुलिस द्वारा डाक विभाग को भेज दी गई है।
आरोपी सहायक डाकपाल सेमरिया के जिस गांव में पदस्थ था, उसी गांव के पड़ोसी गांव में रहने वाली एक 13 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसला कर फरार हो गया था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस एक्टिव हुई और दो दिन के भीतर ही पुलिस ने सहायक डाकपाल को बिहार स्थित उसके घर से उठा लिया और रीवा ले आई।
दरअसल, बीते 19 दिसंबर के दिन सेमेरिया थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी। बताया गया था कि सेमरिया थाना क्षेत्र अंर्तगत एक गांव में पदस्थ सन्नी सिंह पासवान जो की सहायक डाकपाल के पद पर पदस्थ है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला पंजीबद्ध किया और आरोपी सहायक डाकपाल की तालाश में जुट गई। रीवा पुलिस की एक टीम बिहार के लिए रवाना हुई और आरोपी को उसके घर बिहार के नालंदा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी मौके से दस्तयाब किया और दोनों को लेकर रीवा पहुंची।
पुलिस की टीम ने नाबालिग लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया, जिससे दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस ने आरोपी सहायक डाकपाल सन्नी सिंह पासवान के विरूद्ध 363, 366 पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया और पूछताछ करके सहायक डाकपाल को न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद न्यायालाय से उसे जेल भेज दिया। नाबालिग बच्ची को पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले की विवेचना अभी की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि आरोपी नाबालिग से शादी करने के फिराक में था। लेकिन इससे पहले ही वारदात के दो दिन बाद उसे बिहार गिरफ्तार कर लिया गया।
[ad_2]
Source link