Rishikesh: कनाडा की कैथलीन का हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार, मौत से पहले दोस्त से जताई थी ये इच्छा

[ad_1]

Rishikesh News: Canadian woman Kathleen funeral according to Hindu rituals

कनाडा की कैथलीन का हिंदू रीति रिवाजों से हुआ अंतिम संस्कार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यूं ही नहीं भारतीय संस्कृति को पूरी दुनिया में सबसे उत्तम माना जाता है। यहां एक बार जो आया बस यहीं का होकर रह गया। कुछ ऐसी ही कहानी है कनाडा निवासी कैथरीन की। वह एक माह पहले ही उत्तराखंड के ऋषिकेश आईं थीं। यहां उनका मन अध्यात्म, योग, संस्कृति और वैदिक कर्मकांड में ऐसा लगा कि मरने के बाद भी वह इनसे अलग नहीं होना चाहती थीं। इसीलिए उनकी इच्छा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार यहां हिंदू रीति रिवाज के साथ किया गया।

Uttarakhand: सैन्य सम्मान के साथ हुई शहीद टीकम की अंत्येष्टि, चचेरे भाई ने दी चिता को मुखाग्नि

65 वर्षीय कैथरीन की राष्ट्रीयता कनाडा की है, जबकि वह पिछले करीब 15 सालों से युगांडा में एक एनजीओ के साथ काम रही थीं। करीब एक माह पहले उन्हें उत्तराखंड से लगाव यहां खींच लाया। यहां ऋषिकेश में उन्होंने भारतीय संस्कृति को करीब से जाना और योग व अध्यात्म में डूब गईं। बीते 28 मार्च को उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें पहले निर्मल अस्पताल और फिर एम्स में भर्ती कराया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *