[ad_1]

चाचा भतीजी की खोज करती एसडीआरएफ की टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यमकेश्वर क्षेत्र के कोटा कुल्याणी गांव स्थित घर से सामान लेने गए चाचा-भतीजी सिरासू गांव के पास गंगा किनारे से लापता हो गए। परिजनों को दोनों के बैग और जूते गंगा के किनारे मिले। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों के गंगा बहने की आशंका के चलते एसडीआरएफ ने नदी में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन देर रात तक दोनों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
बृहस्पतिवार शाम को लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को सिरासू के पास थ्री ब्लाइंड माइस रैपिड के पास गंगा किनारे से दो लोगों के लापता होने के सूचना मिली। सूचना पर थाना प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ ढालवाला की टीम भी सूचना पर मौके पर पहुंच गई।
ग्राम प्रधान सिरासू प्रीतम सिंह राणा ने पुलिस को बताया कि सुबह यमकेश्वर ब्लॉक के कोटा कुल्याणी गांव निवासी मनीष (24) पुत्र गोपाल सिंह अपनी भतीजी शिवानी (12) पुत्री धर्मपाल के साथ भूसा और सामान लेने के लिए गांव के कच्चे रास्ते से टिहरी गढ़वाल क्षेत्र के गूलर बाजार आया था। दोपहर 3.00 बजे तक दोनों घर नहीं पहुंचे।
[ad_2]
Source link