[ad_1]

मलबे से शव को खोजती टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मूसलाधार बारिश से पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के जोग्याणा गांव के समीप रविवार को हुए भूस्खलन में दबे हरियाणा के परिवार में से दो और सदस्य का शव बरामद हुआ है। परिवार के बाकी दो सदस्यों की तलाश जारी है। पौड़ी प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।
Gaurikund Landslide: मंदाकिनी नदी से मिला एक और युवती का शव, लापता 15 लोगों की तलाश में अभियान जारी
बता दें कि मलबे की चपेट में आने से रवाड़ा में नाइट पैराडाइज कैंप क्षेत्र जमींदोज हो गया था। एक कैंप के अंदर सेक्टर-चार 1756, कुरुक्षेत्र, हरियाणा के एक ही परिवार के पांच लोग कमल वर्मा, निशा वर्मा, उनका बेटा निशांत, निर्मित और मोंटी मलबे में दब गए, जबकि परिवार की आठ साल की बच्ची कृतिका को सकुशल बचा लिया गया था। सोमवार देर शाम मलबे से एक शव बरामद हो गया था, जबकि लापता चार लोगों में से दो के शव आज मिले हैं। इनकी पहचान कमल वर्मा और निशा वर्मा के तौर पर हुई है।
[ad_2]
Source link