Road Accident: दिल्ली में अज्ञात वाहन से टकराया ऑटो, चालक की मौत; चार सवारियां घायल

[ad_1]

Auto driver died and four passengers were injured in road accident in Delhi

रूपवास में सड़क हादसा।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


दिल्ली के वेलकम इलाके में रविवार तड़के एक ऑटो अज्ञात वाहन से टकरा गया। हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद फौरन ऑटो चालक व उसमें बैठी सवारी को नजदीकी जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त मोहम्मद अकरम (30) के रूप में हुई है। हादसे में घायल आमिर (30) का अस्पताल में इलाज जारी है। 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑटो किसी वाहन से टकराया या किसी ने उसे टक्कर मारी, इसकी पड़ताल की जा रही है। वेलकम थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पड़ताल कर रही है। फिलहाल आमिर बयान देने की हालत में नहीं है। उसकी तबीयत में सुधार होने के बाद ही पता चल पाएगा कि हादसा कैसे हुआ। हालांकि कुछ लोगों ने दावा किया है कि ऑटो आगे जा रहे ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, अकरम परिवार के साथ उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कर्दमपुरी में रहता था। परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी है। अकरम ऑटो चलाता था। रविवार तड़के वह ऑटो लेकर घर से निकल गया था। इस बीच वह सवारी लेकर रोड नंबर-66 से सीलमपुर की ओर जा रहा था। उसके ऑटो में कर्दमपुरी निवासी आमिर मौजूद था। दरबार ढाबे के पास इनका ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। किसी राहगीरों ने मामले की सूचना 5.38 बजे पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पीसीआर वैन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों को जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में अकरम को मृत घोषित कर दिया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *