Road Accident: दो बाइकों की भिड़ंत में मजदूर की मौत, तीन गंभीर, होली की खुशियां हुई काफूर

[ad_1]

road accident

road accident
– फोटो : अमर उजाला

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में होली के हुड़दंग के दौरान देहात थाना इलाके में जोया रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत में मजदूर की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजदूर की मौत के बाद परिवार में होली की खुशियां काफूर हो गईं। मामले में तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में ले लिया है।

देहात थाना इलाके के गांव बंबूगढ़ पंडकी में रामसिंह का परिवार रहता है। पेशे से किसान रामसिंह के परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटे हैं। दूसरे नंबर के बेटे दिलीप की शादी एक साल पहले हुई थी। उसके परिवार में पत्नी अंशु के अलावा एक महीने का एक बेटा है। 

मंगलवार को सभी लोग होली खेल रहे थे। दोपहर के समय दिलीप कुमार अपने साले योगेश के साथ बाइक पर सवार होकर बेटे की दवाई लेने जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक जोया रोड स्थित गन्ना समिति के सामने पहुंची तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। 

दूसरी बाइक पर अमरोहा नगर के मोहल्ला मोहम्मदी सराय निवासी शगुन और शिवा सवार थे। हादसे में दिलीप की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में दिलीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *