Road Accident: बाइक में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मजदूरी करने जा रहे युवक की मौत, एक गंभीर घायल

[ad_1]

One youth died in a collision with a roadways bus and bike

मृतक युवक मुकेश
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


लोधा थाना अंतर्ग अलीगढ-पलवल-खैर हाईवे पर 17 मार्च सुबह रोडवेज बस ने बाइक सवार दो युवकों में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी और दूसरा गंभीर घायल हो गया । हादसे की सूचना राहगीर और स्थानीय लोगों ने पुलिस कन्ट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची लोधा पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना पुलिस ने मृतक व घायल के परिजनों को। हादसे की जानकारी होते ही परिवार में मातम छा गया। रोडवेज बस चालक बस को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बस को थाने परिसर में खडा करा दिया।

अलीगढ़ के गोंडा रोड स्थित गांव इब्रामिहपुर भीमपुर निवासी 32 वर्षीय सतेन्द्र पुत्र मोहन सिंह व मुकेश पुत्र राजपाल बाइक से खैर की ओर मजदूरी करने जा रहे थे। जैसे ही बाइक अलीगढ-पलवल-खैर हाईवे पर गांव करसुआ के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइ सवार दोनों युवक सड़क पर घसीटते हुए चले गए। 

हादसे में  बाइक पर पीछे बैठे मुकेश की मौके पर ही मौत हो गयी और चालक सतेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को देख राहगीर और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और लोधा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक मुकेश ने अपने पीछे दो बच्चे, पत्नी और परिवार के लोगों को रोते-बिलखते छोड़ा है। लोधा पुलिस ने रोडबेज बस को थाना परिसर में खड़ा कर दिया। चालक टक्कर मारकर बस को वहीं छोड़कर भाग गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *