Road Accident: वाराणसी में रिंगरोड पर हादसों में दो युवकों की मौत, XUV पलटने से वाहन स्वामी की गई जान

[ad_1]

Two youth killed in Road accidents on Ring Road in Varanasi overturning of XUV

दुर्घटनाग्रस्त एक्सयूवी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

वाराणसी में देर रात अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। दोनों ही हादसे रिंगरोड पर शिवपुर थाना क्षेत्र में हुए। चांदमारी रिंग रोड पर हरिहरपुर गांव में एक्सयूवी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।

हादसे में चालक व वाहन स्वामी अजीत यादव (32) की मौत हो गई। वहीं उसमें सवार दीपक यादव, रजत विश्वकर्मा, अमित जायसवाल और शैलेश यादव घायल हो गए। उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। अजीत यादव भोजूबीर निवासी शिवशंकर यादव के तीन पुत्रों में सबसे बड़ा था।

बताया जा रहा है की किसी को बचाने के चक्कर में एक्सयूवी अनियंत्रित होकर खाई में पलटी। वाहन चला रहा अजीत स्टीयरिंग में फंस गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पिता शिवशंकर यादव ने अजीत को किसी निजी चिकित्सालय पहुंचाया। हालत गंभीर होने के उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां ले जाया गया तो अजीत को मृत घोषित कर दिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *