Road Accident: संभल में आवारा पशु को बचाने की कोशिश में प्राइवेट बस पलटी, सात घायल; चीख-पुकार

[ad_1]

Private bus overturned while trying to save stray animal in Sambhal

सांकेतिक फोटो
– फोटो : social media

विस्तार

मेरठ बदायूं स्टेट हाइवे पर गांव जगन्नाथपुर के पास रविवार की सुबह करीब सात बजे आवारा पशु को बचाने की कोशिश में प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में घायल सात लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। अन्य लोग सकुशल बच गए। 

बस में करीब 46 लोग सवार थे। घायल लोग जिला संभल और बदायूं के रहने वाले हैं। संभल जनपद व बदायूं के कुछ लोग चंडीगढ़ के आसपास ईट भट्टे पर मजदूरी व पेंट का काम करते हैं। सभी लोग इकट्ठा होकर बस से वापस लौट रहे थे। 

रविवार की सुबह करीब साढ़े सात गुन्नौर इलाके में मेरठ बदायूं स्टेट हाईवे पर गांव जगन्नाथपुर के पास बस के आगे अचानक आवारा पशु आ गया। आवारा पशु को बचाने की कोशिश में बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलट गई। बस में करीब 46 मजदूर सवार थे। 

अचानक बस के पलटने से उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर राहगीर जमा हो गए। उन्होंने घायल और अन्य मजदूरों को बस से बाहर निकलवाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। उन्हें सीएचसी गुन्नौर में भर्ती कराया गया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *