Road Accident: हाथरस में बाइक सवार की ट्रक से भिड़ंत, युवक हुआ घायल, मोटर साइकिल जलकर हुई राख

[ad_1]

Bike rider collided with truck in Hathras

बाइक-ट्रक की भिड़ंत में जली क्षतिग्रस्त बाइक के अवशेष
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस के चंदपा स्थित आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि बाइक सवार युवक की ट्रक से भिड़ंत हो गई। युवक की मोटर साइकिल जलकर राख हो गई और ट्रक में आग लगने से बाल-बाल बची। घटना स्थल से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई। घायल युवक को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

बाइक और ट्रक की भिड़ंत में जलने से बचा ट्रक

कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव मोनियाँ निवासी 23 वर्षीय युवक हर्ष पुत्र महेश हाथरस से सादाबाद की तरफ जा रहा था। तभी अचानक कोतवाली चंदपा क्षेत्र में आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंदपा-केवलगढ़ी के बीच बाइक सवार युवक आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर लगते ही युवक उछल कर सड़क पर गिर पड़ा। जिसके कारण वह गंभीर घायल हो गया। 

वहीं युवक की बाइक ट्रक के आगे वाले पहिए और चेसिस के बीच में फंस गई और बाइक में आग लग गई। बाइक में आग लगने के कारण वह जलकर राख हो गई। वह इस कदर जल गई कि उसे पहचानना भी मुश्किल हो गया कि वह किस कंपनी की बाइक है। दूसरी तरफ ट्रक में आग लगने से बाल-बाल बची। घायल युवक को राहगीरों की मदद से एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया गया।

जहां से युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन सुचारू कराया। साथ ही पुलिस ने बाइक के जले अवशेष और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। कोतवाली प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *