[ad_1]

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
भगवानपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता-पुत्र की संदिग्ध परिस्थिति में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है। ग्रामीण दोनों को अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सक उन्हें बचा नहीं पाए। बताया जा रहा है कि ग्रामीण की पत्नी की एक माह पूर्व मौत हो गई थी। इससे वह बेहद दुखी थे। उनके बेटे का भी स्वास्थ्य ठीक नहीं था। माना जा रहा है इसी कारण ग्रामीण ने यह कदम उठाया होगा। एक साथ पिता-पुत्र की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।
भगवानपुर थाना क्षेत्र के सरठेड़ी गांव निवासी जोगेंद्र कश्यप (40) का घर गांव की एक मुख्य सड़क पर है। देर शाम ग्रामीण जब उनके घर के सामने से गुजरे से तो उन्हें दवा की तेज गंध आई। ग्रामीण के घर का दरवाजा भी खुला हुआ था। यह देख ग्रामीणों ने भीतर जाकर देखा तो जोगेंद्र कश्यप व उसका 14 वर्षीय बेटा शिवम कश्यप अचेत अवस्था में पड़े थे।
ग्रामीणों के मुताबिक वहां से सल्फास की गंध आ रही थी। उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि दोनों ने सल्फास का सेवन किया है। दोनों को ग्रामीण तुरंत ही शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए। चिकित्सक ने उनका उपचार शुरू किया लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। मामले की जानकारी पाकर भगवानपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
[ad_2]
Source link