Roorkee: किसान की संदिग्ध हालात में मौत, ट्रैक्टर के पिछले पहिये के नीचे मिला था शव, हत्या की आशंका

[ad_1]

Roorkee News Farmer died under suspicious circumstances Doubt of murder

शव मिलने के बाद जमा भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


खेत में गन्ना काटने गए एक किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं, ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने एक व्यक्ति को घटनास्थल से भागते हुए देखा है। दूसरी तरफ पुलिस ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आकर किसान की मौत होने के साथ-साथ रंजिशन हत्या किए जाने के पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव निवासी पोपिंदर (45) बुधवार सुबह अपने खेत में गन्ने की कटाई करने के लिए गए थे। सुबह करीब 8:30 बजे आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने शोर सुना और वह मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने पोपिंदर का शव ट्रैक्टर के पिछले पहिये के नीचे लहूलुहान हालत में पड़ा देखा। ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस, परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान खेतों में काम करने वाले किसानों ने पुलिस को बताया कि जब वह खेत पर पहुंचे तब वहां से एक व्यक्ति भागता दिखाई दिया। उन्होंने उसका पीछा किया लेकिन वह गन्ने के खेत में घुसकर गायब हो गया। उधर, परिजनों ने भी हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

सीओ बीएस चौहान का कहना है कि हत्या है या हादसा, पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मामले में फोरेंसिक टीम से भी जांच कराई जा रही है।

Tunnel Rescue: चिन्यालीसौड़ से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराए 41 श्रमिक, प्राथमिक जांच में सभी मिले स्वस्थ

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *