Roorkee: कोर्ट मैरिज पर बवाल, युवती के परिजनों ने युवक के घर में की तोड़फोड़, तनाव के बाद गांव में फोर्स तैनात

[ad_1]

रुड़की में झबरेड़ा गांव के ही एक युवक और युवती द्वारा घर से भागकर कोर्ट मैरिज करने पर युवती के परिजनों ने युवक के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं परिवार के लोगों से मारपीट भी की। इसमें तीन महिलाओें समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए। मामला तनावपूर्ण होने पर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

झबरेड़ा क्षेत्र के गांव नगला कुबड़ा से 10 फरवरी को एक युवक और युवती घर से चले गए थे। इन्होंने 13 फरवरी को गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज कर ली थी लेकिन वो वापस नहीं आए थे। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे युवती पक्ष के कुछ लोग युवक के घर में घुस गए और मारपीट कर दी। इतना ही नहीं घर में खड़ी बाइक, दरवाजे व अन्य सामान भी तोड़ दिया।

Haridwar: शादी में घराती और बरातियों में चले लात-घूंसे…हनीमून से पहले ही हवालात पहुंचा दूल्हा

मारपीट में अजीम, महमूदा, रुबीना, शबनम घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और मामले की जानकारी ली। वहीं, घटना के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।



उधर, गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले में युवक पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। एसओ संजीव थपलियाल ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। घर में तोड़फोड़ करने वालों को तलाश किया जा रहा है।


युवती पक्ष ने युवक पक्ष के खिलाफ शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस इस तनाव को भांप नहीं पाई और शुक्रवार को बवाल हो गया। युवती पक्ष ने युवक के घर में घुसकर हमला बोलते हुए तोड़फोड़ कर दी। 13 फरवरी को वीडियो कॉल करके युवक और युवती ने परिजनों को कोर्ट मैरिज करने की सूचना दी।


कोर्ट मैरिज की सूचना के बाद से युवती पक्ष में नाराजगी बढ़ गई। आखिरकार शुक्रवार को युवती पक्ष ने लाठी-डंडे लेकर युवक के घर पर हमला बोल दिया और तोड़फोड़ कर कोहराम मचा दिया। पुलिस समय रहते तनाव की स्थिति को भांपते हुए छोटी सी भी कार्रवाई करती तो शायद यह बवाल नहीं होता।


ग्रामीणों का कहना है कि युवती पक्ष के लोग अचानक युवक पक्ष के घर में घुस गए। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक हमला बोल दिया था। इसके चलते युवक पक्ष के लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला और युवती पक्ष के लोग काफी देर तक हंगामा करते रहे। इस बीच किसी ने सूचना पुलिस को दी तो मामला शांत हुआ।


[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *