Roorkee: नशा करने से रोकने पर हुआ पिता और बेटे का झगड़ा, मारपीट में पिता की मौत, बेटा फरार

[ad_1]

Roorkee Crime News: Father died during  fight with son over stopping drug abuse

पिता और बेटे के झगड़े में पिता की मौत
– फोटो : istock

विस्तार

रुड़की के मोहनपुरा लक्ष्मीनगर में पुत्र के साथ हुए विवाद में पिता की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बेटा नशा करता था और इसी बात को लेकर आपस में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें पिता के फर्श पर गिरकर सिर से खून बहने के चलते मौत हो गई। घटना के समय घर में बेटे के साथ उसके कुछ दोस्त एक युवती भी थी। जो सभी घटना के बाद फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा के लक्ष्मीनगर काॅलोनी निवासी रामपाल (68) अपने छोटे बेटे योगेंद्र के साथ लक्ष्मीनगर में रह रहे थे। रामपाल की पत्नी की करीब तीन साल पहले मौत हो गई थी। बताया गया है कि रामपाल अक्सर योगेंद्र को नशा करने से रोकते थे।

इसको लेकर आए दिन रामपाल का अपने बेटे से विवाद होता रहता था। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह किसी ने सूचना दी कि रामपाल की घर में उसके बेटे ने हत्या कर दी है। जानकारी मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक नरेश गंगवार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके अनुसार रामपाल के सिर से खून बह रहा था और उनकी मौत हो चुकी थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *