Roorkee: ‘बंटी और बबली’ फिल्म की तरह पति-पत्नी ने दुकानदार से की ठगी, फिर दोनों को ऐसे मिला सबक

[ad_1]

Roorkee News husband and wife caught during fraud Like Bunty and Babli Film

– फोटो : सांकेतिक तस्वीर

विस्तार


रुड़की में एक दंपती ने फिल्म ”बंटी और बबली” की तर्ज पर एक दुकानदार को ठग लिया। दोबारा ठगी करने के इरादे से आए दंपती को दुकानदार ने पहचान कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दंपती से पूछताछ कर रही है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित गणेशपुर विहार निवासी नितिन सिंह चौहान की रेडीमेट कपड़ों की दुकान है। दुकान के बाहर ही उन्होंने साझेदारी में फल और सब्जी बेचने का काम कर रखा है। करीब एक सप्ताह पूर्व एक युवक उनकी दुकान पर टी-शर्ट खरीदने आया था। उसकी पत्नी दुकान के बाहर खड़ी थी। युवक ने दो सौ रुपये वाली एक एक टीशर्ट पसंद की।

Dehradun: कांवड़ मेले में चरस बेचने जा रहा छात्र गिरफ्तार, बोला- शादी की शॉपिंग के लिए चाहिए थे पैसे

उसने दुकानदार को दो हजार का नोट दिया। इस बीच उसने टीशर्ट महंगी होने की बात कही तो दुकानदार ने 180 रुपये काटकर उसे टीशर्ट दे दी लेकिन बाद में उसने टीशर्ट और दुकानदार द्वारा दिए गए पैसे भी वापस कर दिए। दुकानदार ने टीशर्ट लेकर दो हजार का नोट वापस कर दिया। इसी बीच युवक ने उनका ध्यान भटकाकर गल्ले से दो हजार का नोट और टीशर्ट चोरी कर ली और फरार हो गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *