Roorkee: हाईवे पर कार और स्कूटी की टक्कर, जमकर हुई मारपीट, बीचबचाव कराने आए होमगार्ड से भी नोकझोंक

[ad_1]

Roorkee News:  fight And Ruckus after Car and scooty collided on highway

रुड़की में हाईवे पर मारपीट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रुड़की में हाईवे पर कार और स्कूटी की टक्कर होने पर जमकर हंगामा हो गया। दोनों के चालकों में हाईवे पर जमकर मारपीट हो गई। बीचबचाव कराने आए होमगार्ड के साथ भी दोनों वाहन सवारों की नोकझोंक हो गई। काफी देर तक हाईवे पर ड्रामा चलता रहा जिससे जाम लग गया। लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कराकर मामला शांत कराया।

पिथौरागढ़: विषुपति मनाने भारत से जा रहे छह नेपाली नागरिकों की सड़क दुर्घटना में मौत, पांच ने कूदकर बचाई जान

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित डमडम चौक पर बुधवार शाम हाईवे पर वाहनों की बड़ी संख्या में आवाजाही हो रही थी। इस बीच एक स्कूटी सवार खंजरपुर की तरफ से आया। उसकी टक्कर हाईवे से गुजर रही कार से हो गई। इस पर कार सवार ने अभद्रता कर दी। मामला बढ़ गया और कार व स्कूटी सवार में बीच हाईवे पर जमकर मारपीट हो गई। मारपीट होती देख हाईवे से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *