Ropeway in Varanasi: कैंट स्टेशन और विद्यापीठ में एक साथ शुरू होगा रोपवे का काम, मई से शुरू होगी खोदाई

[ad_1]

Ropeway in Varanasi work will start simultaneously at Cantt station and Vidyapith,

वाराणसी में रोपवे स्टेशन का मॉडल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी में रोपवे संचालन के लिए मॉडल पास होने के बाद अब काम शुरू कराने की तैयारी चल रही है। इसके लिए तकनीकी टीम सर्वे में जुट गई है। कैंट रेलवे स्टेशन और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एक साथ इसका काम कराया जाना है। अगले महीने से खोदाई का काम भी शुरू हो जाएगा।

देश और दुनिया से वाराणसी आने वाले पर्यटकों को अब काशी विश्वनाथ धाम और गंगा घाट तक जाना और आसान हो जाएगा। रोपवे संचालन के बाद उन्हें बड़ी सहूलियत होगी। इसके लिए कैंट से भारतमाता मंदिर, रथयात्रा, गिरजाघर तिराहा होते हुए गौदौलिया तक रोपवे का संचालन कराया जाना है।

पहले चरण में कैंट से भारत माता मंदिर तक काम

इसके लिए जो जमीन की जरूरत है, उसका सर्वे भी शुरू कराया जा चुका है। तकनीकी टीम ने इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया है। अब जो रोपवे का मॉडल बनाया गया है, उसके हिसाब से काम कराने में तेजी आएगी।

ये भी पढ़ें; बाबा विश्वनाथ को तपिश से राहत दिलाने का अनुष्ठान, अक्षय तृतीया पर निभाई गई परंपरा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *