[ad_1]

– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे से कैंट रेलवे और रोडवेज बस स्टेशन को भी जोड़ा जाएगा। तय हुआ कि कैंट में रोपवे के तीन प्रवेश द्वार (रेलवे, रोडवेज स्टेशन व सड़क की तरफ ) होंगे। अंडरपास भी बनेगा। इससे शहरवासियों की राह और आसान हो जाएगी। रेलवे स्टेशन और रोडवेज से निकलते ही यात्री रोपवे के जरिये अपनी यात्रा को आगे बढ़ा सकेंगे।
रोपवे परियोजना के लिए कैंट स्टेशन परिसर में बनी 43 साल पहले बनी पानी की टंकी तोड़ी जाएगी। इस पानी की टंकी से रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर बने कुल 33 वाटर बूथों पर पानी की सप्लाई की जाती है। हालांकि, पानी की टंकी यात्री आश्रय के पीछे दोबारा बनाई जाएगी। रेलवे स्टेशन पर 1980 में बनी इस पानी की टंकी की क्षमता 2 लाख 25 हजार लीटर की है।
होली के बाद शुरू हो सकता है रोपवे का निर्माण
वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम दिल्ली के कनाट प्लेस की तरह रोडवेज से कैंट रेलवे स्टेशन तक अंडरग्राउंड कॉरिडोर के निर्माण की संभावना तलाश रही है। सब कुछ ठीक रहा तो अंडरपास के जरिये दोनों स्टेशनों को जोड़ा जाएगा। चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर के दो पिलर के नीचे से अंडरपास बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है।
पढ़ें: होली के बाद तेज होगा रोपवे का काम, अभी सभी बाधाओं को दूर करने में जुटा VDA
[ad_2]
Source link