Rudrabhishek: कब और क्यों करना चाहिए रुद्राभिषेक, जानें इसके 15 बड़े फायदे

[ad_1]

Rudrabhishek

कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए करें रुद्राभिषेक

01- कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए रुद्राभिषेक कराया जाता है. शिव कृपा से ग्रह दोष शांत हो जाते हैं. व्यक्ति उन्नति करता है.

Rudrabhishek

अकाल मृत्यु का भय दूर करने के लिए करें रुद्राभिषेक

02- अकाल मृत्यु का भय हो या फिर किसी असाध्य रोग से पीड़ित हैं तो रुद्राभिषेक करना चाहिए.

Rudrabhishek

रोग और दुःख से छुटकारा पाने के लिए करें रुद्राभिषेक

03- अगर वर्षा चाहते हैं तो जल से शिव रुद्राभिषेक करें.

04- रोग और दुःख से छुटकारा चाहते हैं तो कुशा जल से अभिषेक करना चाहिए.

Rudrabhishek

मकान, वाहन और धन के लिए करें अभिषेक

05- मकान, वाहन या पशु आदि की इच्छा है तो दही से अभिषेक करें.

06- लक्ष्मी प्राप्ति और कर्ज से छुटकारा पाने के लिए गन्ने के रस से अभिषेक करें.

पूजा करतीं महिलाएं

धन में वृद्धि के लिए करें अभिषेक

07- धन में वृद्धि के लिए जल में शहद डालकर अभिषेक करें.

08- मोक्ष की प्राप्ति के लिए तीर्थ से लाये गये जल से अभिषेक करें.

Rudrabhishek

बीमारी को नष्ट करने के लिए करें अभिषेक

09- बीमारी को नष्ट करने के लिए जल में इत्र मिला कर अभिषेक करें.

10- पुत्र प्राप्ति, रोग शांति तथा मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए गाय के दुग्ध से अभिषेक करें.

Rudrabhishek

सद्बुद्धि और ज्ञानवर्धन के लिए करें अभिषेक

11- ज्वर ठीक करने के लिए गंगाजल से अभिषेक करें.

12- सद्बुद्धि और ज्ञानवर्धन के लिए दुग्ध में चीनी मिलाकर अभिषेक करें.

Rudrabhishek

वंश वृद्धि के लिए करें रुद्राभिषेक

13- वंश वृद्धि के लिए घी से अभिषेक करना चाहिए.

14- शत्रु नाश के लिए सरसों के तेल से अभिषेक करें.

15- पापों से मुक्ति चाहते हैं तो शुद्ध शहद से शिव रुद्राभिषेक करें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *