Russia-Ukraine War: पुतिन ने की योजना की घोषणा, कहा- बेलारूस में सामरिक परमाणु हथियार तैनात करेगा रूस

[ad_1]

व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यह योजना यूक्रेन को ‘डिप्लेटेड यूरेनियम’ वाला गोला-बारूद देने की ब्रिटेन की योजना की जवाबी प्रतिक्रिया है. पुतिन ने पहले दावा किया था कि ये गोला-बारूद परमाणु घटक से लैस हैं. बहरहाल, उन्होंने बाद में अपने लहजे को नरम किया, लेकिन रूस के नेता ने कल रात एक सरकारी टेलीविजन चैनल पर प्रसारित साक्षात्कार में कहा कि ये हथियार यूक्रेन में सैन्य बलों एवं असैन्य नागरिकों के लिए अतिरिक्त खतरा पैदा करते हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *