[ad_1]

विलाप करते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सहारनपुर के बेहट थानाक्षेत्र में दिल्ली यमनोत्री हाईवे पर बेहट कोतवाली क्षेत्र में एक्टिवा व बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार साल के मासूम बच्चे समेत चार लोग घायल हुए है। घायलों को बेहट सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर में करीब डेढ़ बजे कलसिया के पास नगला के पुल पर हुआ। बेहट कस्बे के मोहल्ला महाजनान निवासी आसिफ (23) पुत्र सुलेमान व उसका साला शिराज (25) पुत्र इरशाद निवासी आली की चुंगी सहारनपुर के साथ एक्टिवा पर सहारनपुर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: CM Yogi Visit: शामली में सीएम योगी के दिखे तल्ख तेवर, बोले- ‘नो कर्फ्यू-नो दंगा, यूपी में सब चंगा’
नगला के पुल पर उनकी एक्टिवा की सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में एक्टिवा सवार जीजा साला व बाइक पर सवार शाकिर (23) पुत्र नूरहसन, नसीम (21) पुत्र ताहिर व शाकिर का भतीजा सैफुउल्ला (4) पुत्र अब्दुल मालिक निवासी गांव सुल्तानपुर माली उर्फ मीरगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को यूपी-112 की गाड़ी व एक टाटा मैजिक वाले ने बेहट सीएचसी पहुंचाया, जहां शाकिर को मृत घोषित कर दिया गुण, जबकि आसिफ, शिराज, नसीम व सैफुउल्ला को गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक के परिजन सीएचसी पहुंच गए थे। हादसे के समय एक्टिवा व बाइक सवारों पर हेलमेट नहीं था।
[ad_2]
Source link