Saharanpur News: नगर निगम के गेट पर भीषण हादसा, कार के अंदर फंसे थे दो अधिकारी, निगम कर्मियों ने ऐसे बचाई जान

[ad_1]

हादसे में क्षतिग्रस्त कार

हादसे में क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नगर निगम सहारनपुर के सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दानिश नकवी साइट से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी नगर निगम के स्टेडियम साइड स्थित गेट से निगम में अंदर घुस रही थी उसी दौरान तेज गति से आ रहे दिल्ली नंबर की होंडा सिटी कार ने सहायक नगर आयुक्त की बोलेरो कार को लेफ्ट साइड से जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: Saharanpur: दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन साल की मासूम बच्ची समेत तीन की मौत, दो घायल

बताया गया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का दायां हिस्सा गेट की दीवार में जाकर लगा। गाड़ी दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही होंडा सिटी भी सामने की साइड से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सहायक नगर आयुक्त और सहायक अभियंता जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। साथ ही अशोकप्रिय गौतम 15 दिन पहले ही आईएएस का इंटरव्यू देकर लौटे है। बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *