[ad_1]

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की तीसरी टॉपर साजिया परवीन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं। मैट्रिक की परीक्षा में तीसरी टॉपर वैशाली प्रखंड क्षेत्र मदरना गांव की साजिया परवीन हैं। साजिया परवीन वैशाली प्रखंड के ही एसएमटी हाई स्कूल की छात्रा हैं और उन्होंने 500 में 486 अंक हासिल किए हैं।
साजिया परवीन के पिता मोहम्मद साजिद और घर परिवार के सभी सदस्य अपनी बेटी की सफलता पर काफी खुश दिख रहे हैं। साजिया के पिता ने बताया कि रमजान के महीने में ऐसी खबर मिली है, जिससे काफी खुश हैं। इस महीने में और भी इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है।
साजिया के पिता स्वयं एक शिक्षक हैं। खास बात यह है कि जिस विद्यालय से साजिया ने पढ़ाई की है, उसी विद्यालय में उनके पिता शिक्षक हैं। वैशाली जिला के स्कूल में कार्यरत साजिया के पिता ने बताया कि मेरी बेटी ने घर से ही पढ़ाई की और मेरे साथ ही विद्यालय आती थी। चार संतानों में सबसे बड़ी साजिया जब परीक्षा देकर लौटी थी तो उसे यकीन था कि नंबर काफी अच्छे आएंगे।
[ad_2]
Source link