Samarth Portal: स्नातक में प्रवेश के लिए सरकार ने खोली ऑनलाइन पंजीकरण की विंडो, पढ़े जरूरी अपडेट

[ad_1]

Samarth Portal: Government opens online registration window for admission in graduation

ऑनलाइन आवेदन
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


तीन विश्वविद्यालयों व इनसे संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रवेश के लिए सरकार ने ऑफलाइन दाखिलों के बाद अब समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की विंडो भी एक सप्ताह के लिए खोल दी है। सोमवार को अपर सचिव प्रशांत आर्य ने इसका आदेश जारी कर दिया।

आदेश के मुताबिक, समर्थ पोर्टल पर पूर्व में पंजीकरण न करा पाने वाले छात्रों के लिए 21 जुलाई को ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई थी। अब छात्रहित में इसी आदेश को संशोधित करते हुए ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा एक सप्ताह के लिए दोबारा शुरू की गई है। साथ ही शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त तय कर दी गई है। विवि व कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस तिथि तक हर हाल में अपने सभी दाखिले पूरे कर लें।

Uttarakhand:  आपदा प्रबंधन पर देहरादून में होगा अंतरराष्ट्रीय मंथन, दुनिया के 100 देशों के प्रतिनिधि आएंगे

बता दें कि श्रीदेव सुमन विवि, अल्मोड़ा विवि, कुमाऊं विवि व इनसे संबद्ध सभी सरकारी, निजी कॉलेजों में स्नातक दाखिलों के लिए इस साल सरकार से समर्थ पोर्टल से प्रक्रिया की शुरुआत की है। कॉलेजों ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी दे दी थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *