Samastipur: पोखर में उपलाता मिला युवक का शव, परिजनों ने कहा- रात शौच करने निकला था, फिर वापस नहीं आया

[ad_1]

Dead body of a young man found floating in a pond in Samastipur

पोखर में उपलाता मिला युवक का शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले के कपूरीग्राम थाने के डढिया बेलार गांव में गुरुवार सुबह गांव के पोखर में एक युवक का शव उपलाता हुआ मिला। शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक गांव के वार्ड 13 निवासी तपेश्वर मलिक का पुत्र शंकर मलिक (35) बताया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। 

घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई बिरजू मल्लिक ने बताया कि रात को उनके भाई शौच करने के लिए घर से निकले थे। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। घर नहीं आने पर परिवार के लोगों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह पोखर की ओर शौच करने गए लोगों ने पानी में उपलाता हुआ शव देखा। हल्ला होने ने आसपास के लोग जुटे तो मृतक की पहचान शंकर के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि शंकर पहले दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। कोरोना काल में वापस लौट आया, तब से गांव में ही रहकर वार्ड में सफाई का काम करता था। 

परिजनों का हाल बेहाल

घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, उसके दो बच्चे भी हैं। 

करपुरीग्राम पुलिस ने क्या कहा

शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे कर्पूरी ग्राम थाने के दारोगा नवल किशोर सिंह ने कहा कि घटना की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची थी, तो शव  पोखर के पानी में उपला रहा था, जिसके बाद शव को पोखर से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *