Samastipur Crime: सिविल कोर्ट में चार जज के सरकारी क्वार्टर से लाखों की चोरी, पांच लाख से अधिक का गहना ले उड़े

[ad_1]

Samastipur Crime Theft of lakhs from the government quarters of four civil court judges

लाखों की चोरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


समस्तीपुर शहर के अति सुरक्षित माने जाने वाले एसपी आवास रोड में बेखौफ चोरों ने सिविल कोर्ट के चार जजों के घरों पर धावा बोल लाखों का सामान उड़ा लिया। महिला जज के यहां से सर्वाधिक करीब पांच लाख से अधिक का गहना, नकदी आदि की चोरी कर ली। घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। नगर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।

बताया गया है, अपर मुख्य न्यायाधीश धमेंद्र सिंह, अपर मुख्य न्यायाधीश स्वाति कुमारी सिंह, ट्रेनी जज किरण कुमारी और एक अन्य जज के सरकारी आवास में चोर घुस आए। चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया गया है कि ट्रेनी जज किरण कुमार के यहां से चोरों ने पांच लाख से अधिक का गहना आदि की चोरी कर ली। बताया गया है कि वह दूसरे कमरे में सोई हुई थी। जबकि पूजा वाले घर उनका गहना आदि रखा हुआ था।

चोर बाथरूम का रोशनदान तोड़कर पीछे से अंदर प्रवेश कर गए और इस घटना को अंजाम दिया। एक अन्य ट्रेनी जज के कमरे से मरम्मत के लिए लाया गया नल आदि सामान चोर ले गए। सूत्रों ने बताया कि अपर मुख्य न्यायाधीश धमेंद्र सिंह के वाहन लगाने वाले स्टोर में एक ट्रंक रखा था, जिसमें काफी घरेलू सामान था। चोर ट्राक को तोड़कर महंगा कपड़ा आदि खाने पीने की सामग्री ले गए।

जज से जुड़ा मामला होने से लेट से हुई लोगों को जानकारी…

बताया गया है कि मामला जज से जुड़ा था, जिस कारण चोरी की घटना की जानकारी लोगों को देर से लगी। जजों के आवास पर पुलिस की चहलकदमी आम बात है, जिस कारण जानकारी होने में देर लगी। उधर, इस घटना की जानकारी के बाद नगर पुलिस हरकत में है। पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

बताया गया है कि अपर मुख्य न्यायाधीश धमेंद्र सिंह के मकान में गत सात जुलाई को भी चोर घुसा था। उसके बाद श्री सिंह ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे सिविल कोर्ट के वकीलों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। आश्चर्य की बात है कि इस रोड में विभिन्न जजों के अलावा खुद जिला में सत्र न्यायाधीश, एसपी, डीएसपी, सादएसडीओ का भी मकान है। बावजूद चोर चोरी कर चल गए और किसी को भनक तक नहीं लगी।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा…

नगर थानाध्यक्ष सह-इंस्पेक्टर विक्रम आचार्या ने कहा कि जज के आवास में चोरी की वारदात सामने आई है। मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *