Sambhal: ट्रक ने कार को मारी टक्कर, मरीज लेकर दिल्ली जा रहे चालक की मौत, हाईवे पर लग गया जाम

[ad_1]

Sambhal: Truck hits car, driver going to Delhi with patient dies, jam occurs on highway

हादसे में क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : संवाद

विस्तार


संभल-हसनपुर मार्ग पर बादल गुंबद के निकट ट्रक और कार में टक्कर हो गई। हादसे में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जगत निवासी कार चालक नासिर (45) घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से रेफर किया गया। मुरादाबाद ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।

नगर के मोहल्ला जगत निवासी नासिर कार चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। मंगलवार की रात मोहल्ला रुकनुद्दीन सराय में रहने वाले रिश्तेदार को तबियत खराब होने पर नासिर उपचार के लिए दिल्ली लेकर जा रहा था। नगर में ही बादल गुंबद के पास पहुंचने पर उनकी कार में ट्रक ने टक्कर मार दी और फरार हो गया।

हादसे में कार में सवार नजाकत, शहाना, सलमा और आजम के साथ-साथ कार चला रहे नासिर भी घायल हो गए। नासिर और सलमा की हालत गंभीर थी। दो को रेफर किया गया था। रास्ते में नासिर की मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

नासिर के परिवार में पत्नी शमां के अलावा तीन बेटे और एक बेटी है। इनका रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *