Sambhal: दूध से भरे टैंकर और कार में भिड़ंत, दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत, तीसरा हायर सेंटर रेफर

[ad_1]

Sambhal: Collision between milk tanker and car, two workers died on the spot, third referred to higher center

संभल में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुरादाबाद आगरा हाईवे पर बहजोई-बबराला के बीच गांव खजरा खाकम के निकट दूध के टैंकर और कार की टक्कर हो गई। इसमें कार सवार दो लोगों की मौत जबकि तीसरा घायल हो गया। उनकी पहचान मोहम्मदपुर बाबई निवासी इश्तियाक अली (40) व मिद्दन (38) के तौर पर हुई है। घायल नफीस को सीएचसी बहजोई में भर्ती कराया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि जान गंवाने वाले अतरौली ईंट भट्टे पर मजदूरी करते थे। काम खत्म होने पर अतरौली से गांव लौट रहे थे। इस बीच हादसा हो गया। प्रभारी इंस्पेक्टर सतेंद्र पवार ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। 

बाइक पलटने से एक जख्मी 

चंदौसी थाना क्षेत्र के मोहल्ला प्रगति विहार निवासी प्रदीप और मनोज मंडी समिति में पकौड़ी का ठेला लगाते हैं। रविवार देर शाम दोनों सरवन को छोड़ने बाइक से जा रहे थे। वापस आते समय गुमथल रोड स्थित मड़ी मंदिर के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसमें सवार प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 घायल को सीएचसी लेकर पहुंची। जहां चिकित्सक ने नाजुक हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद घायल हो हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

बाइकों की टक्कर में दो घायल

पाठकपुर नाधा रोड पर कीरतपुर इंटर कॉलेज के समीप दो बाइकों की टक्कर हो गई। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया है। जुनावई थाना क्षेत्र बिधौती फाजपुर निवासी वीरेंद्र सिंह खजरा गांव जा रहे थे। उसकी बाइक धनारी के सुल्तानगढ़ निवासी सलीम से टकरा गई। इसमें दोनों घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से दोनों को बहजोई अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया।

 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *