Sambhal: निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा, कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

[ad_1]

Sambhal: Mother and child died in a private hospital, family members accused the staff of negligence

संभल के सरायतरीन में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद एकत्र भीड़
– फोटो : संवाद

विस्तार


हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन में स्थित एक निजी अस्पताल में बृहस्पतिवार की रात करीब 11.30 बजे प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इस जानकारी के बाद महिला के परिजनों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।

साथ ही महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं दूसरी ओर हंगामा होने के बाद अस्पताल का स्टाफ मौके से भाग गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।  सरायतरीन निवासी आसिफ ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी हसीन बानो को बृहस्पतिवार की दोपहर करीब तीन बजे अस्पताल भर्ती कराया था।

रात को 11 बजे करीब प्रसव कराया गया। जिसमें मृत शिशु को जन्म दिया। कुछ देर के बाद प्रसूता की भी मौत हो गई। इसके बाद परिजन भड़क गए। कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरियो सराय निवासी मृतका के भाई मोहम्मद शुऐब ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन को दोपहर में भर्ती किया था।

खून की कमी चिकित्सक व स्टाफ ने बताई थी तो खून के तीन यूनिट लाकर दिए थे। इसके बाद भी उपचार बेहतर नहीं किया गया। जब हालत बिगड़ी तो रेफर नहीं किया गया। मौत होने के बाद रेफर कर दिया। दूसरे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया कि इसके बाद शव को लेकर वापस अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक व स्टाफ भाग गए। हयातनगर थाना प्रभारी ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिली नहीं है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *