Sambhal: विभाग की गोपनीय सूचनाएं लीक कर रहा था लिपिक, कर्मचारियों से अभद्रता भी की, अब किया गया निलंबित

[ad_1]

Sambhal: Clerk was leaking confidential information department, suspended

कर्मचारी को किया गया निलंबित
– फोटो : iStock

विस्तार


चंदौसी के डिप्टी आरएमओ की शिकायत पर खाद्य विपणन विभाग में तैनात लिपिक सुरेंद्र कुमार को आरएमओ मुरादाबाद ने निलंबित कर दिया है। उन पर स्टाफ से अभद्रता करने, विभागीय गोपनीय सूचना बाहर भेजने और कार्यालय के अंदर प्राइवेट व्यक्तियों से घनिष्टता का आरोप है। इस मामले में आरएमओ ने कार्रवाई की है तथा जांच बिजनौर के डिप्टी आरएमओ को सौंपी है।

संभल जनपद की डिप्टी आरएमओ विजेयता सिंह ने तीन अगस्त को विभाग में तैनात लिपिक सुरेंद्र कुमार के खिलाफ पत्र लिखकर शिकायत की थी। शिकायती पत्र में बताया था कि लिपिक सुरेंद्र कुमार के खिलाफ विभागीय निरीक्षक व अन्य कर्मचारियों ने लिखित शिकायत की थी।

बताया था कि उनके साथ में लिपिक सुरेंद्र ने अभद्रता, गाली गलौज की है। बताया था कि सुरेंद्र कुमार वर्ष 2013-14 से यहां पर तैनात है। उनके प्राइवेट लोगों से संपर्क हो चुके हैं। विभाग के उच्च स्तर पर यदि कोई पत्र लिखा जाता है अथवा विभाग के हित की कोई गोपनीय सूचना होती है, तो वह पत्र अथवा सूचना प्राइवेट व्यक्ति तक पहले ही पहुंच जाता है।

ऐसा कई बार हो चुका है। जो विभाग के हित में नहीं है। पिछले दो साल में उनका व्यवहार विपणन निरीक्षकों के प्रति खराब है। वह जानबूझकर विभागीय कार्यों में व्यवधान डालते हैं। जिससे प्रशासन व विभाग की छवि खराब हो रही है।

डिप्टी आरएमओ की शिकायत का संज्ञान लेते हुए आरएमओ मुरादाबाद मनोज कुमार ने लिपिक सुरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए बिजनौर के डिप्टी आरएमओ को जांच अधिकारी नामित किया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *