[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
न्यायालय के आदेश पर युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी पर पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज किया।
कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती (22) का आरोप है कि इंस्टाग्राम पर मुबारकपुर फूलपुर कटरौली (प्रयागराज) के रहने वाले आरोपी युवक ने चार वर्ष पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती का संदेश भेजा था। उसने दोस्ती के संदेश को स्वीकार कर लिया। युवती का आरोप है कि एक सप्ताह बाद आरोपी ने व्हाट्सएप नंबर मांगा। इसके बाद चार वर्षों तक फोन पर बातचीत होती रही।
आरोप है कि आरोपी ने युवती को गोरखपुर स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। दोनों की आईडी जमा कर होटल में कमरा बुक कराया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कोतवाल सर्वेश राय ने बताया कि आरोपी पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया। पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जाएगा। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link