[ad_1]

पीड़ित को समझाती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
जमीन पर अवैध कब्ज करने की शिकायत अनसुनी होने से खफा एसएसबी जवान शुक्रवार को डीएम कार्यालय के सामने खुद के ऊपर डीजल छिड़कर आत्मदाह करने की कोशिश किया। कलेक्ट्रेट के कर्मी और होमगार्ड उसे पकड़ने की कोशिश किए,लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। बाद में प्रभारी डीएम,अपर एसडीएम, एसडीएम सदर मौके पर पहुंच गए। प्रभारी डीएम के समझाने पर वह शांत हुआ। बाद में पहुंची कोतवाली पुलिस उसे साथ ले गई।
गोरखपुर जिले के सहजनवां क्षेत्र के निबरहर गांव निवासी एसएसबी जवान रघुनंदन यादव पुत्र जोखन यादव शुक्रवार को दिन में करीब एक बजे हाथ में पांच लीटर डीजल रखा डिब्बा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। वह खुद के ऊपर डीजल उड़ेल लिए और हाथ में माचिस भी लिए थे। घटना देखकर कलेक्ट्रेट के कर्मी शोर मचाए तो डीएम कार्यालय कक्ष में बैठे अपर एसडीएम नवीन श्रीवास्तव भी बाहर आ गए।
अपर एसडीएम उसे बार-बार रुकने और समस्या बताने की रट लगा रहे थे और कुछ कर्मी उसे पकड़ने की कोशिश किए,लेकिन वह लोगों की पकड़ में नहीं आ रहे थे। घटना देखकर कलेक्ट्रेट में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में प्रभारी डीएम अभय मिश्रा ,एसडीएम सदर रमेशचंद्र भी पहुंच गए। प्रभारी डीएम के कहने के बाद एसएसबी जवान शांत हुआ।
पीड़ित रघुनंदन ने बताया कि वह एसएसबी का जवान हैं। उसकी तैनाती सिद्घार्थनगर जिले के नेपाल बार्डर पर है। उसने मगहर पुलिस चौकी के पास 1,200 स्क्वायर सेंटीमीटर जमीन मकान बनवाने के लिए खरीदा हैं। अपनी जमीन में टिनशेड भी बनाया हैं। आरोप हैं कि कुछ दबंग किस्म के लोग उसकी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रहे है। बिना नाम लिए एक विधायक की शह पर अपनी जमीन दबंगों के जरिए कब्जा किए जाने का आरोप मढ़ा।
[ad_2]
Source link