[ad_1]

सतीश कौशिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रख्यात अभिनेता, फिल्म निर्माता व निर्देशक सतीश कौशिक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनके निधन से दून में भी शोक की लहर है। सतीश कौशिक को उत्तराखंड से बेहद लगाव था। आखिरी बार वह वर्ष 2022 में यहां आए थे। उन्होंने वेब सीरीज गंस एंड गुलाब्स में अभिनय किया था।
इसकी शूटिंग के सिलसिले में ही वह देहरादून पहुंचे थे। दून में उनके कई करीबी लोग भी हैं। वह जब भी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आते तो अपने मित्रों से मिलना नहीं भूलते थे। वह उत्तराखंड में एक नई फिल्म बनाना चाहते थे। इसके लिए वह लोकेशन भी तलाश रहे थे। इसमें उनके करीबी मित्र उनकी मदद कर रहे थे।
मूलरूप से उत्तराखंड निवासी फिल्म अभिनेता बृजेंद्र काला से उनके मधूर संबंध थे। बृजेंद्र काला ने फिल्म कागज व मेंटल में उनके साथ काम किया था। फिल्म सलाहकार सतीश शर्मा बताते हैं कि पिछली बार जब सतीश कौशिक यहां आए तो कई दिनों तक शूटिंग में व्यस्त रहे। उनके निधन की खबर से दूनवासियों में शोक व्याप्त है।
[ad_2]
Source link