[ad_1]

सतीश कौशिक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फिल्म अभिनेता व निर्देशक सतीश कौशिक 2021 में गोरखपुर के होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। तब उन्होंने यहां फिल्म सिटी बनने के बाद शूटिंग की इच्छा जताई थी, लेकिन उनके निधन से उनका यह सपना अधूरा रह गया। उनके निधन पर सांसद व अभिनेता रवि किशन शुक्ला सहित स्थानीय कलाकारों व रंगकर्मियों ने शोक व्यक्त किया।
सदर सांसद व अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने कहा कि हमेशा चेहरे पर जिनके हंसी थी, ऐसे खुश मिजाज कलाकार सतीश कौशिक का दुनिया से चले जाना दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और इस दुख की घड़ी में परिवार को शक्ति प्रदान करें।
वरिष्ठ रंगकर्मी मानवेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि सतीश कौशिक का असमय निधन सिनेमा जगत की नहीं बल्कि रंगमंच के लिए भी अपूरणीय क्षति है। वह एक बेहतरीन अभिनेता के साथ निर्देशक और बहुत अच्छे लेखक भी थे। सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। इस घटना ने कलाकारों को स्तब्ध कर दिया है।
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी के सदस्य डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि सतीश कौशिक जब गोरखपुर आए थे तो एक कार्यक्रम के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी। कुछ देर की ही मुलाकात में मैं इनका मुरीद हो गया। शानदार व्यक्तित्व के धनी सतीश कौशिक का निधन फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है।
वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक महर्षि ने कहा कि सतीश कौशिक महान कलाकार थे। उनके अभिनय को सभी सराहते थे। यही वजह थी कि वे सबके लोकप्रिय थे। विभिन्न किरदारों को भिन्न प्रकार से प्रस्तुत करने में वे पारंगत थे। उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
[ad_2]
Source link