Sawan 2023 : भगवान से रूठे भक्त; देवघर के लिए जहां से जल लेते हैं, भोले के उस अजगैबीनाथ मंदिर में वीरानी क्यों

[ad_1]

Bihar: Bolbam is not going to Ajgaibinath temple in the month of Sawan.Bihar News.

भागलपुर के सुल्तानगंज का अजगैबीनाथ मंदिर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भगवान भोले को प्रसन्न करने वाला सावन महीना चल रहा है। इस बार अंग्रेजी के दो महीने का सावन है। सावन में झारखंड स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए कांवरिये बिहार में भागलपुर के सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा नदी से जल उठाते हैं। इस बार भी उठा रहे हैं। लेकिन, कुछ बेहद अलग हो रहा। जो सदियों से नहीं हुआ, वह हो रहा है। सुल्तागंज में भोलेबाबा के अजगैबीनाथ मंदिर की ओर भक्त जा ही नहीं रहे। लगता है, जैसे रूठे हुए हों। यहां के पंडे उदास बैठे हैं। मंदिर में सावन के पहले वाली भी रौनक नहीं है। कुछ ही लोग आ रहे हैं, उनमें भी वही जो देवघर में बाबा को चढ़ाने के लिए जल नहीं लेकर निकले हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि भक्तों की ऐसी कमी सावन से पहले कभी नहीं थी। 40 साल तक सावन के हर सोमवार डाक बम के रूप में देवघर जाने वाली कृष्णा माता भी यहीं से गंगाजल लेती रहीं।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *