Sawan 2023: वाराणसी से छह किमी पहले ही रोकी जाएंगी बसें, यात्रियों को खर्च करने होंगे अधिक पैसे, डायवर्जन लागू

[ad_1]

Sawan 2023 Buses will be stopped six km before Varanasi diversion implemented

कांवड़ यात्रा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अब जौनपुर से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को सावन भर थोड़ी परेशानी ज्यादा होगी। कारण कि कैंट डिपो तक जाने वाली रोडवेज बसों को करीब छह किलोमीटर पहले यानी जेपी मेहता इंटर कॉलेज में ही रोका जाएगा। वहां से किसी दूसरे साधन से जाना होगा। जौनपुर डिपो से प्रतिदिन 76 बसें विभिन्न मार्गों पर संचालित की जाती है।

इसमें से करीब 35 बसें प्रतिदिन वाराणसी कैंट तक संचाललित की जाती हैं। डिपो के अधिकारियों के अनुसार, श्रावण मास में वाराणसी में जाम की स्थिति न बने। इसके लिए जौनपुर डिपो की तरफ से जाने वाली रोडवेज बसों को कैंट से करीब छह किलोमीटर पहले जेपी मेहता इंटर कॉलेज में रोका जाएगा। यहीं से बसें वापस आएंगी। यहां से यात्री अन्य साधनों से अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे।

वाराणसी रेलवे स्टेशन व कैंट की तरफ जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त किराया खर्च करना पड़ेगा। जौनपुर डिपो इंचार्ज सुशील दुबे ने बताया है कि श्रावण मास तक वाराणसी में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। इसके लिए जौनपुर की तरफ से जाने वाली रोडवेज बसें जेपी मेहता इंटर कॉलेज में खड़ी होगी। पुन: वहीं से वापस आएंगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *