[ad_1]
2023 में सावन में कुल 8 पवित्र सावन सोमवार पड़ रहे हैं. ये सोमवार निम्नलिखित तिथियों पर पड़ेंगे:
-
पहला सोमवार10 जुलाई
-
दूसरा सोमवार 17 जुलाई
-
तीसरा सोमवार 24 जुलाई
-
चौथा सोमवार 31 जुलाई,
-
पांचवां सोमवार 7 अगस्त
-
छठा सोमवार 17 अगस्त
-
सातवां सोमवार 21 अगस्त
-
आठवां सोमवार 28 अगस्त.
सावन महीने की विस्तारित अवधि के कारण भक्ताें को इस बार पूरे दो महीने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए मिलेंगे. ऐसी मान्यता है कि सावन का महीना और सावन सोमवार का दिन भगवान शिव को विशेष प्रिय है. इस दिन जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करता है उसकी मनोकामना पूरी होती है.
[ad_2]
Source link