Sawan Somwar 2023: इस साल सावन महीने में बन रहा दुर्लभ संयोग, 8 सोमवार को रखे जाएंगे व्रत

[ad_1]

Sawan Somwar 2023: इस साल सावन के माह की शुरूआत 4 जुलाई से होने जा रही है. साल 2023 का साल बहुत ही खास रहने वाला है क्योंकि इस साल सावन का महीना 2 माह तक रहेगा, साथ ही इस साल कई अद्भुत और दुर्लभ संयोग भी बनने जा रहे हैं.  दरअसल, इस साल सावन का महीना एक नहीं बल्कि दो महीने तक का होगा. कहा जा रहा है कि ऐसा दुर्लभ संयोग करीब 19 साल बाद बना है, जब सावन 30 नहीं बल्कि 59 दिनों का होगा.

2023 में सावन 2 महीने का क्यों है?

हर साल सावन एक महीने का ही होता था लेकिन इस बार 2 महीने का है. मालूम हो कि इस बार सावन महीने में मलमास या अधिकमास लग रहा है. इस वजह से सावन 2 महीने का होगा. 18 जुलाई से 16 अगस्त तक सावन अधिकमास रहेगा. सावन में सोमवार पूजा का विशेष महत्व होता है, क्योंकि सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस बार सावन में 4 की जगह 8 सोमवार होगा.

सावन सोमवार व्रत का महत्व

सावन मास के सोमवार को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है क्‍योंकि सावन का महीना और सोमवार का दिन दोनों ही भगवान शिव को समर्पित हैं. माना जाता है कि सावन सोमवार का व्रत रखने, भगवान शिव की पूजा करने, शिवलिंग का अभिषेक करने से जीवन में अपार सुख, धन-दौलत, मान-सम्‍मान आदि सब कुछ मिलता है. सावन सोमवार का व्रत मनचाहा वर पाने के लिए किया जाता है. अविवाहित कन्‍याएं मनचाहा पति पाने के लिए सावन सोमवार का व्रत करती हैं. सावन सोमवार का व्रत-पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्‍न होकर सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं.

सावन सोमवार 2023 लिस्‍ट

पहला सोमवार- 10 जुलाई 2023
दूसरा सोमवार- 17 जुलाई 2023
तीसरा सोमवार- 24 जुलाई 2023
चौथा सोमवार- 31 जुलाई 2023
पांचवा सोमवार- 07 अगस्त 2023
छठा सोमवार- 14 अगस्त 2023
सातवां सोमवार- 21 अगस्त
आठवां सोमवार- 28 अगस्त

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *