[ad_1]

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े मृतकों के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर नगरिया मोड़ के आगे ट्रैक्टर-ट्रॉली और एंबुलेंस की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक और दो सगे भाइयों की मौत हो गई। एक युवक घायल हुआ है। बताते हैं कि एंबुलेंस चालक गलत दिशा में आ गया था।
आरसी मिशन थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर निवासी राजकुमार (40) ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाते थे। सोमवार को सुबह करीब 7:00 बजे ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने के लिए तिलहर गए थे। उनके साथ भांजा अंकित (22) और अमरदीप (30) और छोटेलाल था। शाम करीब 6:30 बजे वे लौट रहे थे। नगरिया मोड़ के आगे सामने से आई एंबुलेंस से ट्रैक्टर ट्रॉली टकरा गई।
[ad_2]
Source link