[ad_1]

स्टेडियम में हुई वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर में वेटलिफ्टिंग (भारोत्तोलन) एसोसिएशन की ओर से परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम हथौड़ा बुजुर्ग में वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता कराई गई। बालक एवं बालिका वर्ग के विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इस दौरान 81 किलोग्राम भार वर्ग में अरविंद मौर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता की शुरुआत बालिका वर्ग के 40 किग्रा भार वर्ग से शुरू हुई। इसमें कौशल्या देवी ने पहला, अंशिका दूसरा, नेहा देवी ने तीसरा स्थान पाया। 45 किग्रा भार वर्ग में रोली वर्मा प्रथम, रोशनी द्वितीय, निकिता वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। 49 किग्रा भार वर्ग में संतोषी कुमारी पहले, नेहा वर्मा दूसरे और उमा तीसरे स्थान पर रहीं।
55 किग्रा भार वर्ग में मानसी चामुंडा प्रथम, खुशबू द्वितीय, अलीशा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 59 किग्रा भार वर्ग में महक पहले, कसक दूसरे, अंशिका यादव तीसरे स्थान पर रहीं। 64 किग्रा भार वर्ग में गीता सिंह ने पहला, फलक पटेल दूसरा, प्राची पटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
[ad_2]
Source link