Shamli News: निर्दलीय प्रत्याशी की लहर में डूब गए भाजपा, रालोद और बसपा प्रत्याशी

[ad_1]

BJP, RLD and BSP candidates drowned in the wave of independent candidates

मतगणना
– फोटो : Amar ujala

विस्तार

शामली जनपद के नगर पंचायत ऊन में निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र चिकारा को 2062 वोटों से पराजित किया। उनकी लहर ऐसी चली कि उनके सामने भाजपा, रालोद और बसपा प्रत्याशी तक नहीं रुक सके और लहर में डूबते नजर आए। समर्थकों ने विजयी प्रत्याशी को फूल माला पहनाकर मिष्ठान वितरित किया।

नगर पंचायत में मतगणना के शुरू से ही निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने बढ़त बना ली थी। पहले चरण में दूसरे स्थान पर बसपा प्रत्याशी विनय कौशिक रहे और उसके बाद दूसरे चरण में राष्ट्रीय लोकदल के अशोक कुमार दूसरे स्थान पर पहुंच गए। बसपा उम्मीदवार पिछड़ गए।

चौथे, अंतिम राउंड में भाजपा प्रत्याशी दूसरे स्थान पर आ गए। प्रदीप चौधरी लगातार प्रत्येक राउंड में बढ़त बनाते चले गए और 2062 मतों से भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र चिकारा को हराया। प्रदीप चौधरी को 3738 और भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र चिकारा को 1676 मत मिले।

रालोद प्रत्याशी अशोक कुमार को 1570 और बसपा उम्मीदवार विनय कौशिक को 1382 मत मिले। समर्थकों ने प्रदीप चौधरी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाई वितरित की।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *