Shani Dosh Ke Upay: शनि दोष से मुक्ति के लिए जरूर करें ये काम, जानें बचने का सरल उपाय

[ad_1]

Shani Dosh Ke Upay

नीलम या उपरत्न काला अकीक धारण करें 

यदि कुंडली में शनि दोष है या शनि कमजोर है तो शनि का शुभ रत्न नीलम या उपरत्न काला अकीक, लाजवर्त या जमुनिया नीली में कोइ एक धारण कर सकते हैं. इसे शनिवार के दिन अभिमंत्रित करके पहना जाता है.

Shani Dosh Ke Upay

घोड़े की नाल से बनी अंगूठी

शनि दोष निवारण या शनि को मजबूत करने के लिए शनिवार को काले रंग के घोड़े की नाल से बनी अंगूठी को दाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में पहनना चाहिए. इससे अभिमंत्रित करके पहनने से लाभ होता है.

Shani Dosh Ke Upay

शनि देव की पूजा करें

शनिवार का व्रत विधिपूर्वक रखकर व्रत कथा का श्रवण करें. शनि देव की पूजा करें. ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करें. मांस, मदिरा का त्याग कर दें. ऐसा करने से कुंडली से शनि दोष दूर हो जाता हैं.

Shani Dosh Ke Upay

शनि मंदिर के बाहर छोड़े जूते

शनि दोष से मुक्ति के लिए शनिवार को शनि मंदिर के बाहर जूते या चप्पल और वस्त्र को छोड़ देते हैं.

Shani Dosh Ke Upay

लोहा, काला तिल का दान

शनि दोष निवारण के लिए आप गरीबों को काला कंबल, छाता, काला या नीले वस्त्र, लोहा, काला तिल आदि का दान कर सकते हैं.

शनि दोष के संकेत

शनि दोष के लक्षण

शराब, जुआ और अन्य गंदी आदतें भी शनि दोष का संकेत हैं. काम में अड़चने आना, कर्ज का बोझ होना, घर में आग लगना, मकान बिकना या उसका कोई हिस्सा गिरना आदि भी शनि दोष के लक्षण हैं.

Also Read

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *