Shani Gochar 2023 का मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या होगा असर, यहां पढ़ें

[ad_1]

saturn transit 2023: शनि 30 साल बाद अपनी राशि मकर से निकल कर अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में 17 जनवरी को रात्रि 8 बजकर 3 मिनट प्रवेश कर रहे हैं. ये जातकों को कर्म के अनुसार फल देते हैं. शनि एक राशि में ढाई वर्ष तक रहते हैं. शनि कर्म के देवता हैं.

shani rashi parivartan 2023 mesh rashi

मेष राशि वाले जातकों को आपको जीवन में आगे बढ़ने के कई अवसर मिलेंगे. आपके करियर संबंधी आकांक्षाएं पूरी होंगी और नौकरी से रिलेटेड शुभ समाचार मिलेगा.

shani rashi parivartan 2023 vrishabh rashi

वृषभ राशि वालों के लिए शनि गोचर से जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. आपको नौकरी में नई भूमिकाएं निभाने के लिए तैयार रहना होागा.

shani rashi parivartan 2023 mithun rashi

मिथुन राशि वालों की सेहत अच्छी होगी. आर्थिक लाभ भी मिलेंगे और अटके हुए काम आसानी से बनने लगेंगे.

shani rashi parivartan 2023 kark rashi

कर्क राशि पर शानि के ढैय्या शुरु होने जा रही है. आपके लिए शनि का गोचर मिलाजुला प्रभाव डालेगा. इस दौरान आपके खर्चों में खूब वृद्धि होने वाली है. उलझनों का सामना भी करना पड़ेगा.

shani rashi parivartan 2023 singh rashi

सिंह राशि के जातकों को शनि के गोचर से लाभ होगा. यदि आप अपना व्यापार स्थापित करने की योजना बना रहे हैं तो यह करने का यही समय है. अविवाहितों की जीवनसाथी की तलाश खत्म हो सकती है.

shani rashi parivartan 2023 kanya rashi

कन्या राशि के जातक कर्जों का ध्यान रखें. कर्ज बिल्कुल न लें. नौकरी के लिए शनि की यह स्थिति मददगार साबित होगी.

shani rashi parivartan 2023 tula rashi

तुला राशि वालों को शनि के गोचर से राहत मिलेगी यश और मान मिलेगा. प्रमोशन के योग बनेंगे. आर्थिक लाभ होंगे.

shani rashi parivartan 2023 vrishchik rashi

वृश्चिक राशि में शनि तीसरे तथा चर्तुथ भाव के होकर चर्तुर्थ भाव में गोचर करेगे जिसे आपके राशि में शनि का ढैया की शुरुआत हो जायेगी. माता का सुख मिलेगा. स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या रहेगी. पेट कमर तथा घुटने में समस्या बनेगी.

shani rashi parivartan 2023 dhanu rashi

धनु राशि वालों को पिछले साढ़े सात साल से इस राशि में चल रही शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी. ऐसे में इस राशि के जातकों को मानसिक और शारीरिक तनाव से मुक्ति मिलेगी.

shani rashi parivartan 2023 makar rashi

मकर राशि वाले जातकों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है और 17 जनवरी से शनि देव उतरने शुरू हो जाएंगे. साथ ही आपकी गोचर कुंडली के धन भाव में गोचर करेंगे. यह समय आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनायेगा.

shani rashi parivartan 2023 kumbh rashi

कुंभ राशि के जातकों को शनि गोचर से लाभ मिलेगा. इस दौरान इस राशि के जातकों को पैतृक संपत्ति का सुख मिलेगा. जीवन साथी का भरपूर साथ मिलेगा. नए अवसर प्राप्त होंगें. हालांकि, घरेलू उलझनों का भी सामना करना पड़ेगा.

shani rashi parivartan 2023 meen rashi

मीन राशि वाले जातकों पर साढ़ेसाती का आरंभ होगा. इस समय में ज्यादा स्ट्रेस लेने से बचें. हेल्थ का ध्यान रखें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *