Shardiya Navratri: पूरे बिहार के मंदिर-पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़; इस शक्ति पीठ में पूजा का खास महत्व

[ad_1]

Crowd of devotees in temples and pandals across Bihar; Special importance of Patan Devi temple worship

बड़ी पटन देवी जी मंदिर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटना, भागलपुर, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर समेत पूरा बिहार मां दुर्गा की भक्ति में लीन है। शारदीय नवरात्र के पहले दिन ही मंदिर और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। भक्ति गीत और मंत्रोच्चार से माहौल भक्तिमय हो गया। पटना सिटी स्थित बड़ी पटन देवी, छोटी पटन देवी, दरभंगा हाउस काली मंदिर, बांस घाट स्थित काली मंदिर समेत बिहार में सभी प्रमुख दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ दिखी। बड़ी पटनदेवी मंदिर देश के 51 शक्तिपीठों में से एक है। इसलिए यहां आज के दिन पूजा का खास महत्व है। 

मंगला आरती के बाद भक्तों की भीड़

बड़ी पटना देवी में आज सुबह पांच बजे ही ढोल, मृदंग, शंख, घंटा की ध्वनि से मां की मंगला आरती हुई। इसके बाद श्रद्धालुओं का तांता लग गया। शक्तिपीठ में काले पत्थर की बनी महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती की प्रतिमा स्थापति है। ऐसी मान्यता है कि यह प्रतिमाएं सतयुग काल में ही स्थापित की गई थी। मंदिर परिसर में योनिकुंड है, कहा जाता है कि हवन करते समय सामग्री भष्म के रूप में धरती के अंदर चली जाती है। मान्यता है कि इस मंदिर में श्रद्धालुओं की हर मन्नत पूरी होती है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *