Shimla: छैला-यशवंत नगर वाया नेरी पुल सड़क का होगा विस्तार, सेब की फसल मंडियों तक पहुंचाने में होगी आसानी

[ad_1]

Chhaila Yashwant Nagar via Neri bridge road will be expanded, it will be easier for gardeners to take apple cr

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री सुखविंद्र  सिंह सुक्खू ने कहा है कि छैला-यशवंत नगर वाया नेरी पुल सड़क के विस्तार के लिए 70 करोड़ रुपये की परियोजना का प्रस्ताव तैयार किया है। इससे बागवानों को सेब की फसल मंडियों तक पहुंचाने में आसानी होगी।

उन्होंने कहा कि भारी बारिश से आई आपदा के बाद सरकार सेब उत्पादक क्षेत्रों में सड़कों की बहाली पर ध्यान केंद्रित कर रही है ताकि बागवानों को सुचारू परिवहन सुविधा मिल सके। मुख्यमंत्री ने यह बात वीरवार शाम आढ़ती संघ के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र बहाली के लिए युद्धस्तर पर कार्य हो रहा है। भंडारण सुविधाएं बढ़ाने के लिए सरकार राज्यभर में प्रमुख स्थानों पर नियंत्रित वातावरण (सीए) स्टोर स्थापित करने की योजना बना रही है। सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार एक डिस्टिलरी स्थापित करने पर भी विचार कर रही है ताकि निम्न गुणवत्ता के सेब से भी बागवान लाभ अर्जित कर सकें।सीएम ने स्पष्ट किया कि बागवानों का शोषण सरकार सहन नहीं करेगी। शोषण के किसी भी प्रयास के खिलाफ सरकार अपने रुख पर कायम है। इस अवसर पर विधायक सुदर्शन सिंह बबलू, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा और रितेश कपरेट भी मौजूद थे।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *