[ad_1]

शिमला के रिवोली बाजार में घंस रही जमीन।
– फोटो : संवाद 
ख़बर सुनें
विस्तार
शिमला। राजधानी के लक्कड़ बाजार में धंस रही रिवोली मार्केट की दुकानें खाली नहीं हो पाई हैं। नगर निगम के नोटिस के बावजूद कुछ तहबाजारियों ने दुकानें खाली नहीं की हैं। इससे जहां दुकानों पर खतरा मंडरा रहा है वहीं लक्कड़ बाजार से रिज के लिए बन रही लिफ्ट का काम भी लटक गया है। लिफ्ट का निर्माण कर रही रोपवे अथॉरिटी ने नगर निगम से दुकानें खाली करवाने को कहा है। अथॉरिटी का कहना है कि दुकानें खाली होने के बाद ही यहां दूसरी लिफ्ट का काम शुरू हो पाएगा। लक्कड़ बाजार बसस्टैंड से रिज के लिए दो चरणों में लिफ्ट तैयार होनी है। पहली लिफ्ट का काम लक्कड़ बाजार बस अड्डे से चल रहा है।
अब दूसरी लिफ्ट का काम शुरू होना है। दूसरी लिफ्ट का निर्माण रिवोली मार्केट के पास होना है। इसके लिए यहां से करीब आधा दर्जन दुकानें हटाई जानी हैं। अथॉरिटी ने नगर निगम को इन दुकानों को खाली करने के लिए कहा था ताकि निर्माण शुरू किया जा सके लेकिन अभी तक दुकानें खाली नहीं हो पाई हैं। काम शुरू न होने से इस प्रोजेक्ट के निर्माण में भी देरी हो सकती है। रोपवे अथॉरिटी के सीजीएम रोहित ठाकुर ने बताया कि नगर निगम को दुकानें खाली करने के लिए कहा है। इसमें जब दुकानें खाली होंगी उसके बाद ही निर्माण शुरू हो पाएगा।
तहबाजारियों ने मांगी है निगम से राहत
नगर निगम प्रशासन के अनुसार तहबाजारियों और कारोबारियों को दुकानें खाली करने के नोटिस जारी हो चुके हैं। लेकिन इन तहबाजारियों ने कुछ दिन की राहत मांगी है। हाल ही में ये तहबाजारी भाजपा नेता के साथ नगर निगम दफ्तर पहुंचे थे। इन्होंने निगम से कुछ दिन तक तहबाजारियों को न हटाने की मांग की थी। इसके बाद निगम ने इन्हें कुछ दिन की राहत दी है। नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि तहबाजारियों को दुकानें खाली करने को कहा गया है। जल्द ही इन्हें शिफ्ट कर दिया जाएगा। 
[ad_2]
Source link