Shimla: नरेश चौहान बोले- विधवा महिलाओं के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी हिमाचल सरकार

[ad_1]

Himachal govt will bear the expenses of education of children of widowed women

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया है कि विधवा महिलाओं के बच्चों की पढ़ाई का खर्च हिमाचल सरकार उठाएगी। इसको लेकर विभाग ने प्रस्ताव बनाना शुरू कर दिया है। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री इसकी घोषणा करेंगे। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल सरकार ने बीते एक साल के दौरान समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया है।

पूर्व की भाजपा सरकार पर प्रदेश पर कर्ज का बोझ डालने का आरोप लगाते हुए नरेश चौहान ने केंद्र सरकार से प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की एवज में आर्थिक सहायता देने की मांग उठाई। नरेश चौहान ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी और सरकार पूरी तरह से तैयार है। 16 जनवरी को इसी कड़ी में कांग्रेस मुख्यालय में बड़ी बैठक का आयोजन होने जा रहा है। चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जनता भी भाजपा के सांसदों और विधायकों से पूछेगी कि मानसून के दौरान हिमाचल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से उन्होंने आर्थिक मदद दिलाने के लिए क्या प्रयास किया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *