[ad_1]

भुंतर हवाई अड्डा ।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के भुंतर स्थित हवाईअड्डे के विस्तार के लिए सरकार को वन स्वीकृति मिल गई है। वन स्वीकृति के बाद अब हवाई पट्टी को बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया है। हवाई पट्टी के विस्तार से जहां यहां पर बड़े जहाज उतर सकेंगे, वहीं कुल्लू और लाहौल घाटी के पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकेगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बताया कि भुंतर हवाई अड्डे के विस्तार के लिए वन संरक्षण अधिनियम के तहत स्वीकृतियां मिल गई हैं और अब विस्तार का काम जल्द शुरू किया जाएगा।
हवाईअड्डे के विस्तार के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से तय नियमों के तहत स्वीकृतियां जरूरी थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल्लू घाटी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने में भुंतर हवाईअड्डे की महत्वपूर्ण भूमिका है। हवाई सेवाओं के माध्यम से बड़ी संख्या में सैलानी कुल्लू समेत लाहौल घाटी की वादियों में आसानी से पहुंचते हैं। अमृतसर से कुल्लू के लिए सीधी उड़ानें शुरू की गई हैं। हवाई अड्डे के विस्तार के बाद जब यहां बड़े जहाज उतरेंगे तो बड़ी संख्या में सैलानी भी यहां पहुंच सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने तीन हजार करोड़ रुपये के बजट का आवंटन किया है। बागवानी और जलविद्युत के बाद पर्यटन हिमाचल की आर्थिकी की रीढ़ है। इस व्यवसाय से हजारों परिवार जुड़े हैं। प्रदेश सरकार ने हिमाचल में प्रतिवर्ष पांच करोड़ पर्यटकों को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा है।
[ad_2]
Source link