Shimla: मिस क्वीन ऑफ द वर्ल्ड इंडिया के ग्रेंड फिनाले में पहुंचीं कोटखाई की शीनम आजाद

[ad_1]

Kotkhai's Sheenam Azad reached the grand finale of Miss Queen of the World India.

कोटखाई की शीनम आजाद
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटखाई के चैथला गांव की शीनम आजाद मिस क्वीन ऑफ द वर्ल्ड इंडिया-2023 स्पर्धा के ग्रेंड फिनाले में पहुंच गई हैं। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ। इसमें अभिनेत्री नेहा धूपिया, भूमि पाडनेकर ने 10 फाइनलिस्टों का चयन किया। शीनम आजाद स्पर्धा में नार्थ इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

शीनम चंडीगढ़ में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं। स्पर्धा में देश के विभिन्न राज्यों से 64 प्रतिभागियों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया गया। 17 अक्तूबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्पर्धा का सेमिफाइनल हुआ। दस फाइनलिस्टों में शीनम का भी चयन हुआ है। शीनम के पिता धर्मपाल आजाद और माता मीरा आजाद बागवान हैं। बेटी की उपलब्धि से परिजनों में उत्साह है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *