Shimla Blast Case: दूसरे दिन भी सील रहा धमाका स्थल, जांच करती रही एनएसजी की टीम

[ad_1]

shimla blast site remained sealed for the second day, the NSG team continued to investigate

धमाका स्थल पर एनएसजी की टीम
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मिडल बाजार स्थित हिमाचल रसोई रेस्तरां में हुए धमाके की जांच दूसरे दिन भी जारी रही। सोमवार को एनएसजी की टीम ने सुबह 11.30 बजे मौके पर पहुंच कर सैंपल जुटाएं। पौने दो बजे तक टीम घटनास्थल पर ही डटी रही। रेस्तरां और इसके ऊपर बने शोरूम की भी जांच की गई।

एनएसजी अधिकारियों ने पहले रिपोर्टिंग रूम और इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी अधिकारियों के साथ बैठक की। अब तक इस मामले में 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। सोमवार को एनएसजी का एक ही वाहन जांच के लिए लाया गया। एनएसजी की जांच के बाद लोगों में ये चर्चा है कि अगर सिलिंडर ब्लास्ट हुआ तो आग क्यों नहीं लगी। कंपरेसर के फटने की बात भी चर्चा में रही।

उल्लेखनीय है कि एनएसजी दो दिन से धमाके होने की जांच में जुटी है। घटनास्थल को सील किया है। 16 सदस्यीय टीम घटना स्थल से सैंपल जुटाने में जुटी है। सोमवार को भी टीम ने पूरे क्षतिग्रस्त एरिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की।

इसके बाद घटना स्थल से ईंट, चद्दर, लकड़ी, दीवारों से रेत सीमेंट के सैंपल लिए हैं। विशेष जांच टीम (एसआईटी) के प्रमुख एएसपी हेड क्वार्टर सुनील नेगी एनएसजी की टीम के साथ मौजूद रहे। उन्होंने एनएसजी को पूरी रिपोर्ट दी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *